अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं आशा ने वेतन मांग को लेकर राजमार्ग को किया घंटो जाम, मौके पर पहुंचे बीडीओ डीपीओ एवं थानाध्यक्ष…

किशनगंज आँगनबाड़ी सेविका ने वेतन मांग को लेकर एनएच 31 को किया घंटो जाम।मौके पर पहुंचे बीडीओ डीपीओ एवं थानाध्यक्ष ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं आशा से जुड़ी महिलाओं को समझा बुझाकर जाम हटवाकर यातायात बहाल किया।मंगलवार दिनाँक-08. 01.2019 को आँगनबाड़ी सेविकाओं ने वेतन बढ़ोतरी व समान काम समान वेतन के मांग को लेकर घंटो एनएच 31 को जामकर प्रदर्शन किया।सभी आँगनबाड़ी सेविकाओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी भी की।

वही सभी सेविकाओं-सहायिका ने काला झंडा दिखाकर घंटो तक हाइवे जामकर रखा।जाम की वजह से कई किलोमीटर दूर तक वाहन जाम मे फसे रहे।जाम को खाली करवाने को लेकर मौके पर जिला प्रशासन प्रदर्शनकारियों को समझाने लगे।लेकिन सभी ने पुलिस की भी नहीं सुनी।सभी ने जिला पदाधिकारी से मिलने की मांग रखी।घंटो तक जाम नही हटने पर मौके पर बीडीओ एवं डीपीओ ने समझा बुझाकर जाम को खाली करवाया।सभी  सेविका सहायिका एवं आशा ने मौके पर ही जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन बीडीओ एवं डीपीओ को सौंपा।वही अधिकारियों ने उन सभी आगनबाड़ी सेविका एव सहिकाओं को मांग पूरा करने का आश्वासन देते हुए उन्हें राजमार्ग को खाली करने को कहा।वही आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा 15 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिये सेविका सहायिका ने जिला पदाधिकारी को भी जाकर ज्ञापन सौंपा।वही राष्ट्रीय राजमार्ग 31 जाम के दौरान टॉउन थानाध्यक्ष मनीष कुमार समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी मिनहाज आलम, डीपीओ प्यारे मांझी ने सेविका-सहिकाओ को आश्वासन देकर हड़ताल खत्म कर जाम को खाली करवाया।ज़िला आंगनबाड़ी सेविका सहिकाओ संघ कार्यकारी अध्यक्ष सबीना आजमी ने जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली कर जाम तोड़ा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!