देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
नन्हा मुस्ताक के नेतृत्व में 150 कार्यकर्ता एमआईएम छोड़कर राजद का हाथ थामा…

किशनगंज आज दिनांक 21-10-2018 को पोठिया प्रखंड अंतर्गत उदगाड़ा पंचायत कपरंगा मे राष्ट्रीय जनता दल मिलन समारोह प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में नन्हा मुस्ताक के नेतृत्व में 150 कार्यकर्ता एमआईएम छोड़कर राजद का हाथ थामा इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव युवा राजद सह पूर्णिया प्रभारी एम॰के॰ रिजवी उर्फ नन्हा मुशताक, जिला अध्यक्ष सीमा इंतखाब, वरिष्ठ नेता उस्मान गनी, देवेन यादव, छात्र जिला आदिल रब्बानी, छात्र जिला सचिव सह प्रखंड प्रभारी कोचाधामन हसीबुर रहमान, जिला प्रवक्ता जहूर आलम रजवी, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष आरजू रजा, युवा जिला सचिव गुलाम जिलानी, पोठिया प्रखंड अध्यक्ष मुफससीर आलम, जीशान उर्फ हिटलर शाहबाज लतीफ, इंतखाब आलम शाहनवाज अलम आदि इस प्रोग्राम को सफल बनाया।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह