अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

केंद्रीय कारागार पूर्णियां में कैदी की संदेहास्पद मौत…

पूर्णियां केंद्रीय कारागार पूर्णियां में कैदी की संदेहास्पद मौत मृतक मर्डर केस का सजावार मुजरिम था।मृतक नित्यानंद मंडल उम्र 45 वर्ष के लगभग पिता योगानंद मंडल प्रखंड श्रीपुर थाना भवानीपुर पूर्णिया का निवासी था जिसकी आज 3 अक्टूबर को जेल मैं मृत्यु हो गई सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में,परिजनों ने बताया की जेल प्रशासन की लापरवाही सरासर नजर आ रही है।उच्च स्तरीय ईलाज की कमी के कारण नित्यानंद की मौत हो गई नित्यानंद जेल में बिमार चल रहा है इस तरह की कोई सूचना हमलोगों को नहीं दी गई सदर अस्पताल के समीप मृतक के परिजन ने किया था जमकर हंगामा।हंगामे के बाद परिजनों को पुलिस ने सड़क पर दौरा दौरा का पीटा।जेल प्रशासन ने कहा बीमारी के कारण मौत हुई है।आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व भी पूर्णिया मंडल कारा में सजा काट रहे प्रभात कॉलोनी निवासी रॉकी सिंह की मृत्यु का मामला प्रकाश में आया था और उसके बाद भी परिजनों ने जमकर बबाल किया था ।

आखिर क्यों हो रही है कैदी की मौत ?
क्या जेल में कैदियों के इलाज़ के लिए समुचित व्यवस्था नही है ? इस मौत की घटना के बाद जेल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे है।जेल अधीक्षक ने बताया की जहांगीर आलम मृतक 3 दिन से बीमार था इसका इलाज केंद्रीय कारागार में चल रहा था इसी क्रम में उसकी मौत हो गई।कुछ दिनों से मैं विभाग के काम से पटना में हूं और वर्तमान में जेल का प्रभार उपाधीक्षक रामानुज प्रसाद जी के हाथ में है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!