भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सयुक्त सचिव ने किया कई मध्य तथा माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण…

पूर्णिया कसबा, गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सयुक्त सचिव सचिन सिन्हा ने कसबा प्रखंड के कई मध्य तथा माध्यमिक विद्यालयों सहित जवाहर नवोदय विद्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलानंद माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली तथा जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली के परिसर में फैली गंदगी को देखकर दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जमकर क्लास ली।वही आदर्श मध्य विद्यालय कसबा में छात्र छात्राओं की अच्छी उपस्थिति, मध्याहन भोजन कक्ष, मध्याहन भोजन की गुणवत्ता को देखकर केंद्रीय टीम काफी असंतुष्ट दिखे।वही आयोग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने अस्पताल में मौजूद
दवाइयों की भी जांच की। साथ ही ओपीडी रजिस्टर की भी जाँच की इनके अलावें एचआईभी जांच केंद्र, दवाई स्टोर कक्ष, पैथोलॉजी केंद्र के साथ साथ जननी सुरक्षा योजना की भी जांच की। अस्पताल के निरीक्षण के बाद टीम आदर्श मध्य विधालय पहुँची जहां की व्यवस्था देख केंद्रीय टीम बहुत संतुष्ट दिखी। टीम ने बच्चों से कई सवाल किए जिनका बच्चों द्वारा सही जबाब भी दिया गया। वही टीम जब कलानंद माध्यमिक विधालय गढ़बनैली पहुची तो वहाँ की व्यवस्था देखकर काफी खींन दिखें। निरीक्षण के दौरान विधालय में जगह-जगह बिखरे कचरों को देखकर केंद्रीय टीम ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामशरण मेहता को फटकार लगाई। टीम ने महीनों से बंद पड़े हस्तकला कक्ष को जब खुलवाया तो हस्तकला कक्ष के अंदर मकई की बलरी
रखी हुई थी जिसे देखतें ही केंद्रीय टीम भी भौचक रह गई। साथ ही कम्प्यूटर कक्ष बंद देखकर भी टीम नाराज दिखी। वही उच्य माध्यमिक विधालय गढ़बनैली की जांच करने के बाद केंद्रीय टीम जवाहर नवोदय विधालय पहुँची। नवोदय विद्यालय के परिसर में फैली गंदगी को देखकर संयुक्त सचिव सचिन सिन्हा ने विधालय के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार को काफी फटकार लागाई। वही टीम नवोदय विधालय के स्मार्ट क्लास रूम पहुँची तो वहां भी किसी प्रकार की अच्छी व्यवस्था नही देखकर नाराजगी जाहिर की। केंद्रीय टीम लगभग एक घन्टे तक नवोदय विधालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में सयुक्त सचिव के अलावे उप विकास आयुक्त रमाशंकर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार, स्थापना डीपीओ चन्द्रशेखर शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी, कसबा प्रभारी बीईओ राजेंद्र प्रसाद साह आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह