बोचहा थाना के दारोगा सनाउल्लाह खान का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी हरप्रीत कौर ने दारोगा को किया निलंबित…

मुजफ्फरपुर बोचहा थाना के दारोगा सनाउल्लाह खान का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ था।केवल सच ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था।अब इस मामले में एसएसपी हरप्रीत कौर के त्वरित कार्रवाई की गई।एसएसपी हरप्रीत कौर ने दारोगा सनाउल्लाह खान को निलंबित कर दिया है।दारोगा द्वारा घूस लेते यह वीडियो बड़े अधकारियों तक भी पहुंचा था।वीडियो में दिखा था कि लुंगी गंजी पहने दारोगा महिला से पैसा लेकर तकिया के पास रख रहे हैं।लगातार घूस लेनेवाले ऑडियो व वीडियो के वायरल होने के बाद भी बिहार पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही।वर्दी की आड़ में घूसखोरी का खेल बदस्तूर जारी है।अब ताजा मामला मुजफ्फरपुर बोचहां थाना के दारोगा का है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि दारोगा साहब एक महिला से घूस ले रहे हैं।बीच में एक आदमी काम कर देने की बात कह रहा है।महिला भी दारोगा साहब से फरियाद कर रही है।अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने की मिन्नतें कर रही है।दारोगा साहब पैसा लेने के बाद भरोसा दिला रहे हैं कि जाओ, तुम्हारा काम हो जायेगा।वहां मौजूद एक और शख्स भी दारोगा साहब से काम कर देने की बात कह रहा है।वो कोई दलाल जान पड़ता है।वो अपनी इज्जत का हवाला देकर दारोगा साहब को कलम तोड़ कर लिखने की सलाह दे रहा है।दरअसल एक महिला ने बोचहां थाना के रहनेवाले मोहम्मद जिआउल हक, मो० अंसार व तीन अन्य के खिलाफ प्रताड़ना, मारपीट करना, चोरी व लूट की शिकायत लेकर थाने गयी थी।लेकिन दारोगा साहब ने केस दर्ज नहीं किया और पीड़िता को डांट-फटकार कर भगा दिया।बाद में कोर्ट के आदेश पर दारोगा ने केस तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।दारोगा पर इल्जाम है कि वो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बदले पीड़िता से पैसे की मांग कर रहे थे।वायरल वीडियो में घूस की रकम मिल जाने के बाद वो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते दिख रहे हैं। अब जब मामला एसएसपी हरप्रीत कौर के पहुंचा तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर