देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कल्याणकारी योजनाओं का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी ने की अहम् बैठक…

औरंगाबाद जिले के विकाश कार्यों एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा सात निश्चय योजना, आकांक्षी योजना,जिला ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा नियमित अंतराल पर पर प्रभारी सचिव द्वारा करने की बात उठाई गई।समस्त् विभागों को अल्पकालिन,मध्यकालिन एवं दीर्घकालिन कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया और कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने का भी निर्देश दिया गया।7 निश्चय योेजना अंर्तगत स्टुडेंड क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए डीआरसीसी के जिला प्रबंधक द्वारा आवेदन पत्र प्राप्ति एवं उसके प्रोसेसिंग की जानकारी देते हुए अधिकाधिक छात्रों को इस योजना के तहत् लाभांवित करने हेतू योजनावार कार्य करने का निर्देश दिया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में दो पाॅंलिटेकनिक काॅंलेज एवं एक इंजिनियरिंग काॅंलेज है जहाॅं कैंप कर छात्रों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।प्रभारी सचिव द्वारा शिक्षा विभाग के डीपीओ लेखा को निर्देश दिया गया कि कोर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रवेश कांउटर के बगल में ही काॅंउसलिंग काउन्टर बनाया जाए।डीपीओ लेखा शिक्षा विभाग से सभी लंबित बैंक द्वारा अस्वीकृत,स्वीकृत आवेदन का जिन्हें क्रेडिट नही दिया गया है उन आवेदनों को एकत्रित कर शिघ्र प्रोसेसिंग करने का निर्देश दिया गया।स्वयं सहायता भता योजना,कुशल युवा कार्यक्रम धिमी प्रगति के कारण असंतोष ब्यक्त किया गया।कुशल युवा कार्यक्रम प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए रोजगार सृजन का निर्देश दिया गया।प्रत्येक घर बिजली योजना अंर्तगत निर्धारित लक्ष्यों को अक्टुबर माह तक पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया।प्रत्येक घर नल, जल योजना अंर्तगत जिन वार्डों में वर्तमान तक कार्य नही हुआ है।कारण सहित् सूचि बनाने का निर्देश दिया गया।पीएचईडी विभाग को जूलाई माह के अंत तक सभी 37 योजनाओं जिनका डीपीआर तैयार है,निविदा जारी करने का निर्देश दिया गया।शहरी नल,जल योजना अंर्तगत् अमृत योजना के माध्यम से जलापूर्ति का कार्य करने का निर्देश दिया गया।  इसके लिए उचित जल स्त्रोत तलाशने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी,कार्य अभियंता को दिया गया।सभी नगर पंचायतों के जल,नल योजना, नाली, गली, शौचालय योजना की समीक्षा की गयी।शहरी निकायों को अगस्त माह तक ओडीएफ घोषित करने का निर्देश दिया गया।डीपीओ आईसीडीएस को टेकहोम राशन का शिघ्र वितरण कराने का निर्देश दिया गया तथा आकांक्षी मिलें के संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।शिक्षा विभाग को संकूल स्तर पर भाषा तथा गणित विषय में खराब प्रर्दशन करने वाले संकूलों की सूचि तैयार करने का निर्देश तथा विशेष शिक्षण ब्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।शिक्षा विभाग को विशेष प्रगति हेतू कार्य करने का निर्देश दिया गया।महिला साक्षरता बढा़ने,शिक्षकों तार्किक समांजन करने का निर्देश दिया गया।कृषि विभाग के यांत्रिकरण एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा,पशुपालन विभाग अंर्तगत कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण इत्यादि की समीक्षा,बैंको के जनधन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना की समीक्षा भी की गयी।इस बैठक में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, उप विकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी औरंगाबाद, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद, दाउदनगर, जिला सूचना जनसंर्पक पदाधिकारी धर्मबीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीयों ने भाग लिया।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button