भोजपुर में आपसी विवाद में युवक को उसी के दोस्तों ने ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर कर दी हत्या…

बिहार के भोजपुर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।11 जुलाई की देर रात आरा के नगर थाना क्षेत्र के संजय गांधी काॅलेज के समीप आपसी विवाद में एक युवक को उसी के दोस्तों ने ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फायरिंग करते हुए फरार हो गए।इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के इब्राहीम नगर निवासी जय मंगल यादव का 25 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू यादव कल देर रात धरहरा के समीप दुकान पर चाय पी रहा था तभी करीब 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी आ धमके और उसे बातों में बझाते हुए संजय गांधी काॅलेज के पास ले गए इसके बाद श्याम बाबू यादव पर दनादन तीन गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।इस हत्या के बाद बेखौफ अपराधी खुलेआम मौका ए वारदात से दहशत फैलाने के उद्देश्य से खुलेआम फायरिंग करते हुए फरार हो गये।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह व पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन में जुटे।हत्या के खिलाफ परिजन व स्थानीय लोगों का गुस्सा आज फुट पड़ा और शव को बीच सड़क पर रख कर लोगों ने आरा-पटना मुख्यमार्ग को जाम कर दिया।इस दौरान आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।सड़क जाम कर रहे परिजन स्थानीय पुलिस से इस कांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहें थे।सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष व पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाते हुए इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम को हटाया गया।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर