पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व छापेमारी अभियान 7 वारंटियों गिरफ्तार…
किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष,के नेतृत्व में दिनांक-04.07.2018 में समकालीन छापेमारी अभियान चलाया गया।इस छापेमारी अभियान के तहत कांड में 03 व 07 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमे बहादुरगंज थाना कांड सं०261/16 दिनांक-22.12.16 धारा-147/148/149/341/323/324/307/337/353/435/452/379/380/427 भा०द०वि० में आप्राथमिक अभियुक्त 1. अज़हर, पिता आज़ाद, एवं 2. छानुवा उर्फ सहदेव पिता हनीफ शाह,दोनो ग्राम हरिनगर थाना बहादुरगंज ज़िला किशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।वही पोठिया कांड स०-261/18 धारा-413/441 भा०द०वि के प्राथमिकी अभियुक्त मो० खलील उर्फ खलीलुर्रहमान,पिता शुकना साकिन रामियापोखर थाना पोठिया ज़िला किशनगंज
को गिरफ्तार किया गया एवं 2 छोटी वाहन बरामद किया गया है।किशनगंज थाना कांड संख्या 632/17 दिनांक 26.11.2017 धारा 302/201/120 बी 34 भा०द०वि० के धारा 83 द०प्र०स० के तहत दिनांक-04. 07.2018 अभियुक्त 1. मोहम्मद आलम, पिता अजहर अली, 2. शमशाद अली,पिता महताब अली, 3. फरजान अली,पिता महताब अली, 4. रफीक आलम, पिता यासीन, एवं 5. नईमुद्दीन पिता कसिमुद्दीन,सभी साकिन भेड़ियाडांगी थाना व जिला किशनगंज के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है एवं किशनगंज थाना से 04 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।वही टेढ़ागाछ थाना से 03 वारंटी एवं ठाकुरगंज थाना से 02 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और गलगलिया थाना से 01 पहाड़कट्टा थाना से 01 पौवाखाली थाना से 01 विशनपुर ओपी से 01 वारंटी को गिरफ्तार किया गया।कांड में गिरफ्तारी 03 वारंटी में कुल गिरफ्तारी 16 जेल भेजे गए कुल आरोपियों की संख्या 10 व 02 छोटी वाहन है।यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति निकाल कर दी है।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह