अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गुंडा पंजी में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश:-एसपी कुमार आशीष

किशनगंज जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी कुमार आशीष के निर्देश के बाद सभी थानेदारों ने असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए गुंडा पंजी तैयार किया है।जिले में लंबे अर्से के बाद गुंडा पंजी तैयार की गई है।इसमें शराबियों के साथ साथ मादक पदार्थो के कारोबारियों,कालाबाजारियों और शरारती तत्वों सहित कुल 156 नाम शामिल हैं।

  • शराबी 56
  • जुआड़ी में 16
  • कालाबाजारी करने वाले 06
  • भयभीत कर पैसे ऐंठने वाले 17
  • मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वालों में 60
  • महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों में 10

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गुंडा पंजी में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।जिले में अपराधियों की सूची हुई तैयार।आपको मालूम हो की इस सूचि से अपराधियों में हरकंप मचा हुआ…एसपी कुमार आशीष ने साफ़ शब्दों में कहा है की अपराधियों को किसी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा चाहे अपराधी जितने भी पहुँच वाला क्यों न हो,कानून अपना काम करेगा…जिले के सभी थानाध्यक्षो को गुंडा पंजी में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!