देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया पुर्णिया पुलिस एवं किशनगंज पुलिस को बुके देकर सम्मान…

चैम्बर के सदस्य एव व्यवसायी सुरेन्द्र विनायकिया की बेटी नव्य्या को अपहरणकर्ताओ के चुंगल से सफलता पूर्वक मुक्त कराने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाने के उत्कृष्ट कार्य के लिये चैम्बर ऑफ कॉमर्स पुर्णिया ने पुर्णिया के डी0आई0जी0 श्री सौरभ कुमार एवं युवा और जांबाज एसपी श्री विशाल शर्मा को सम्मान पत्र और बुके देकर सम्मानित किया।आपको बताते चले कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स,पुर्णिया के अध्यक्ष जेएल वेसन्त्री,महासचिव नीरज खेमका,सचिव आदित्य विशाल,कोषाअध्यक्ष राजेश अग्रवाल,सदस्य संजीव वर्मा ने डीआईजी और एसपी कार्यालय जाकर पुर्णिया पुलिस के दोनों अधिकारियों का सम्मान किया। दोनों

अधिकारियों ने चैम्बर की भूमिका को सराहा और आगे चैम्बर के साथ बैठक कर व्यवसायों की सुरक्षा,मुख्य समस्याओं पर विचार कर समाधान का आशवासन दिया।वही नव्या के पिता सुरेन्द्र विनाकिया ने बच्ची के बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर किशनगंज एसपी श्री कुमार आशीष और एसडीपीओ अखिलेश सिंह को बुके देकर आभार व्यक्त किया,साथ ही इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक हिंदी न्यूज़ पेपर के जिला ब्यूरो अवधेश यादव और अवधेश झा को श्री विनाकिया द्वारा बुके देते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!