पटना पुलिस ने सोनपुर से अगवा बच्चे को किया बरामद, मांगी गई थी 60 लाख की फिरौती…

सोनपुर से किडनैप किए गए 13 साल के सन्नी को पटना पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर सही सलामत बरामद कर लिया है।एसएसपी मनु महाराज की टीम ने सन्नी को सीतमाढ़ी के कारगील चौक के पास स्थित फातिमा लॉज से बरामद किया।किडनैपिंग के बाद किडनैपर्स ने उसे लॉज के एक कमरे में छीपाकर रखा था।किडनैपर्स ने कॉल कर सन्नी के कांट्रैक्टर पिता ललन कुमार से 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।लेकिन पटना की पुलिस ने अपराधियों के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया।अलग-अलग जगहों से किडनैपिंग के इस केस में शामिल कुल 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पकड़े जाने के बाद जो बातें सामने आई, वो बेहद चौंकाने वाली थी।किडनैपिंग के पीछे का मास्टर माइंड रौशन है।जिसका सन्नी के गांव में ननिहाल है।दारोगा बनने की चाहत रखने वाले रौशन ने वैशाली जिले के लालगंज के एक मैदान
में गांजा पीने के दौरान सन्नी की किडनैपिंग की स्क्रीप्ट तैयार की थी।एक महीने से इस वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी।आपको बता दे की रंजन नाम के हार्डकोर क्रिमिनल ने इस मामले में रौशन का भरपूर साथ दिया था।सन्नी हाजीपुर के संत पॉल स्कूल के क्लास 9 का स्टूडेंट है।मंगलवार 8 मई को जब हो क्लास खत्म होने के बाद घर लौट रहा था तभी दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर एक कार से आए 4 अपराधियों ने उसे किडनैप कर लिया था।किडनैपिंग घर से कुछ दूर पहले सोनपुर में बस स्टैंड के पास से हुई थी।अपराधियों के पास हथियार था।जिसके डर से सन्नी चुप-
चाप कार में बैठ गया था।एसएसपी मनु महाराज के अनुसार कार में रौशन, रंजन, गौतम और कौशल थे।मुजफ्फरपुर के रास्ते ये अपराधी सीतामढ़ी पहु्ंचे।जहां फातिमा लॉज में सन्नी को रखने का इंतजाम समीर नाम के अपराधी ने पहले से कर रखा था।वहां उसका छोटा भाई पहले रहकर पढ़ाई करता है।फिरौती मांगने के लिए अपराधियों ने जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया,उसका सीमकार्ड मोकामा से खरीदा गया था।एसएसपी के निर्देश पर मोकामा के थानेदार मो. कैसर आलम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार को पकड़ा।पूछताछ में इससे मिली निशानदेही पर पटना के बहादुरपुर में गुप्ता लॉज की जानकारी हुई।जहां पर बहादुरपुर के थानेदार कृष्णकांत गुप्ता ने छापेमारी की।गुप्ता लॉज से किडनैपिंग के मास्टर माइंड रौशन और कौशल को पकड़ा।इनके पास से सन्नी का स्कूल बैग, कपड़ा, पिस्टल और दो गोली बरामद किया।इन दोनों से पूछताछ के बाद सीतामढ़ी के फातिमा लॉज में सन्नी को छिपाकर रखे जाने की जानकारी हुई।जिसके बाद अगमकुआं के थानेदार कामाख्या नारायण सिंह, मोकामा के थानेदार मो. कैसर आलम और स्पेशल सेल के तेज तरार्र सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय व नवीन कुमार को सीतामढ़ी भेजा गया।गुरुवार 10 मई की सुबह 4 बजे किडनैप सन्नी को बरामद कर लिया गया।मौके से टीम ने समीर और गौतम को पकड़ा।पुलिस को अब इस मामले में फरार आरोपी रंजन की तलाश है।इस मामले की एफआईआर सोनपुर थाने में दर्ज की गई है।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह