जमीनी विवाद सुलझाने गए एएसआई को महिला ने बदतमीजी व धमकी देने का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया।रविवार को सदर थाना क्षेत्र के पूरबपाली मोहल्ले में घटी यह घटना चर्चा का विषय बन गयी है।चाहारदीवारी निर्माण में हुए विवाद सुलझाने गए एएसआई अनिल कुमार सिंह को एक पक्ष ने बंधक बना लिया।बंधक बनाए जाने की जानकारी एएसआई ने मोबाइल फोन से थानाध्यक्ष को दी।सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने एएसआई को छुड़ाया।रविवार दोपहर शहर के पूरबपाली पावरग्रिड के समीप घंटों चली इस हाई प्रोफाइल ड्रामे से अफरा तफरी का माहौल रहा।वहीं पुलिस कर्मी को बंधक बनाए जाने की सूचना पर एसपी राजीव मिश्र ने सदर थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।मालुम हो की पुरबपाली निवासी बीणा अग्रवाल का आरोप है कि पड़ोसी चैनरूप दूगड़ बिना नक्शा पास कराए नगर परिषद के नियम का उल्लंघन कर मेरी जमीन पर दीवार निर्माण कर रहा था।मना करने पर अपने रसूख दिखाते हुए पुलिस को बुला लिया था। बीणा अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने आते ही धमकी दी कि काम में अड़चन डाली,तो अंजाम बुरा होगा। इसके साथ ही मेरे बेटे को जेल भेज देने की धमकी देने लगी।अग्रवाल ने कहा कि समय पर बेटा नहीं, आता तो कुछ भी हो सकता था।दूसरी तरफ चैनरुप दूगड़ ने कहा कि अपने 50 वर्ष पुराने दीवार को ही ऊंचा कर रहा था।अशोक और उसकी पत्नी गाली-गलौज कर काम रुकवा दिये।इसलिए पुलिस को खबर देना पड़ा। वही पुलिस अधीक्षक किशनगंज राजीव मिश्र ने पुलिस कर्मी के बंधक बनाने की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्जकर मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह
Post Views: 169
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!