किशनगंज : जमीनी विवाद में हुई हत्या, दो दोषियों को उम्रकैद, 50-50 हजार का जुर्माना
किशनगंज,31जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जमीनी विवाद में पांच वर्ष पूर्व हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में न्यायालय ने कड़ा और अहम फैसला सुनाया है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सुरेश कुमार सिंह की अदालत ने बहादुरगंज थाना क्षेत्र के अफसर आलम एवं अकबर आलम को हत्या का दोषी करार देते हुए कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।
यह सजा सत्र वाद संख्या 43/20 एवं बहादुरगंज थाना कांड संख्या 125/20 के तहत सुनाई गई। सजा के बिंदु पर अदालत में अपर लोक अभियोजक सुरेन प्रसाद साहा ने सशक्त और प्रभावी दलीलें पेश कीं। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत ठोस साक्ष्य और गवाहों के बयान अदालत को संतुष्ट करने में सफल रहे।
अभियोजन के अनुसार, जमीनी विवाद के कारण उत्पन्न पुरानी रंजिश के चलते दोनों आरोपियों ने मकान निर्माण को लेकर हुए विवाद में कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि घटना पूर्वनियोजित थी और विवाद लंबे समय से चला आ रहा था।
अदालत के इस फैसले से पीड़ित पक्ष को न्याय मिला है, वहीं क्षेत्र में यह संदेश भी गया है कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को कठोर सजा से बचाया नहीं जा सकता।


