02 फरवरी, 2026 से प्रारंभ हो रहे अष्टादश विधान सभा के द्वितीय सत्र के सफल संचालन हेतु बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ० प्रेम कुमार की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में 03:00 बजे अपराह्न में बिहार विधान सभा के दलीय नेताओं की बैठक आयोजित की गई ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इस बैठक में माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि इस सत्र के सफल और शांतिपूर्ण संचालन हेतु यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। मेरा मानना है कि यदि सत्र सुचारू रूप से चले तो इस सत्र में अधिकाधिक कार्यों को निष्पादित किया जा सकेगा । मुझे विश्वास है कि आगामी सत्र में इस सदन में जनहित के विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श होगा एवम् सत्ता पक्ष तथा विपक्ष परस्पर सहयोग से जन समस्याओं का समाधान करेंगे। इस सत्र के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु मेरा यह प्रयास रहेगा कि स्थापित परंपराओं, नियमों एवं बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के प्रावधानों के तहत आप सभी के सहयोग से सदन में सकारात्मक माहौल में चर्चा हो।व्यवस्थित ढंग से सदन चलाने में सभी दलों से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा, ऐसी मेरी अपेक्षा है। प्रश्नोत्तर काल बाधित न हो, इसका ध्यान सभी को रखना है।
उन्होंने दलीय नेताओं को यह जानकारी दी कि 07 फरवरी को बिहार विधान सभा भवन के स्थापना दिवस के अवसर पर सेन्ट्रल हॉल में दोनों सदनों के माननीय सदस्यों की उपस्थिति में एक व्याख्यान कार्यक्रम एवं दिवा भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोक सभा के माननीय अध्यक्ष, राज्य सभा के माननीय उपसभापति एवं भारत सरकार के संसदीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री विशेष रूप से आमन्त्रित हैं। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से अपने दल के विधायकों समेत इस कार्यक्रम में शामिल रहने का आग्रह किया।
माननीय अध्यक्ष महोदय ने बैठक में शून्यकाल को ऑनलाइन करने के संबंध में विचार रखा ताकि माननीय सदस्यों को शून्यकाल की सूचना देने के लिए भौतिक रूप से उपस्थित रहने की परेशानी से निजात मिल सके । शून्यकाल के ऑनलाइन होने से सभी सदस्यों के महत्वपूर्ण समय की बचत होगी। सभी दलीय नेताओं ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।
साथ ही, पक्ष एवम् विपक्ष के सभी नेताओं ने सदन चलाने में अध्यक्ष महोदय को सकारात्मक सहयोग देने पर अपनी सहमति दी।
इस बैठक में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, माननीय संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र नारायण यादव, मा॰ ऊर्जा, योजना एवं विकास, वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, माननीय ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्री श्रवण कुमार , माननीय सदस्य सर्वश्री आलोक कुमार मेहता , अरूण सिंह , माधव आनंद , इन्द्रजीत प्रसाद गुप्ता , सतीश कुमार सिंह यादव, कुमार सर्वजीत, डॉ० प्रकाश चंद्र एवं श्रीमती ज्योति देवी तथा बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव डॉ० ख्याति सिंह सहित सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

