देशप्रमुख खबरें
सत्य,अहिंसा और सद्भाव के उपासक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि “शहीद दिवस” पर बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ.प्रेम कुमार ने उन्हें कोटिशः नमन करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी विश्व के लिए न सिर्फ उपयोगी हैं बल्कि उनके विचारों और दर्शन में अनेक समस्याओं का समाधान भी छिपा है

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर ब्रिटिश शासन की नींव को हिला कर रख दिया। उन्होंने सत्याग्रह, उपवास, सविनय अवज्ञा, और आत्मनिर्भरता (खादी) को अपने वैचारिक और राजनीतिक प्रयोगों के रूप में विकसित किया । भारत में पहली बार इनका सफल प्रयोग उन्होंने 1917 के बिहार के चंपारण सत्याग्रह में किया, जिसने ब्रिटिश नील बागान मालिकों के अत्याचारों और तिनकठिया प्रथा के विरुद्ध किसानों को न्याय दिलाया। इस प्रकार बिहार की धरती को ही बापू को राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित करने का गौरव प्राप्त है।सत्य, अहिंसा और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले बापू के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।



