किशनगंज : जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, कम रॉयल्टी पर डीएम ने जताया असंतोष, कार्य विभाग को दिए सख्त निर्देश

किशनगंज,30जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय कार्य विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता, डीएसपी मुख्यालय तथा खनिज विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खनन से प्राप्त होने वाले राजस्व की विभिन्न मदों-ईंट भट्टा, बालू, कार्य विभाग, मिट्टी एवं दंड आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।
खनिज विकास पदाधिकारी ने जानकारी दी कि ईंट मद से ₹156.54 लाख, बालू मद से ₹1513.21 लाख, कार्य विभाग से ₹1223.25 लाख, मिट्टी मद से ₹62.68 लाख तथा दंड मद से ₹369.87 लाख की वसूली की गई है। इस प्रकार कुल वार्षिक लक्ष्य ₹4909.22 लाख के विरुद्ध ₹3325.55 लाख की वसूली की गई है।
समीक्षा के क्रम में यह सामने आया कि वार्षिक लक्ष्य के अनुपात में कार्य विभाग से सबसे कम रॉयल्टी की वसूली हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि विहित प्रपत्र में रॉयल्टी, साइनोरेज फी एवं चालान से संबंधित प्रतिवेदन अविलंब खनिज विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खनन राजस्व की वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



