किशनगंज : सड़क सुरक्षा माह के तहत निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

किशनगंज,29जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर परिवहन विभाग एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों की दृष्टि क्षमता की जांच कर सुरक्षित वाहन संचालन को बढ़ावा देना रहा।
शिविर में विशेष रूप से वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। एमजीएम के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी आंखों की जांच कराई। जांच के दौरान दृष्टिदोष से ग्रसित पाए गए मरीजों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी (एडीटीओ) सलिल कुमार, मोटरयान निरीक्षक रविंद्र तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि स्पष्ट दृष्टि सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अत्यंत आवश्यक है और इस प्रकार के शिविर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में परिवहन विभाग, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं चिकित्सकों की टीम का सराहनीय योगदान रहा।



