ताजा खबर

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज कारगिल चौक, पटना में पूर्व कांग्रेसी शकील अहमद के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/यह विरोध हमारे नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही लगातार आपत्तिजनक, गैर-जिम्मेदाराना एवं तथ्यहीन टिप्पणियों के विरोध में आयोजित किया गया।

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीब दास ने कहा कि इस प्रकार के बयान न केवल राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन हैं, बल्कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व की छवि को धूमिल करने का एक सुनियोजित प्रयास भी हैं। युवा कांग्रेस ऐसे किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करती है।

इस क्रम में, प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतीकात्मक पुतला दहन कर शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस ने दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी नेतृत्व के सम्मान, विचारधारा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव संघर्षरत रहेगा।

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस यह संदेश देना चाहती है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के तहत की जा रही बयानबाज़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका जवाब लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक तरीके से दिया जाता रहेगा।

मौके पर बिट्टू यादव , मुकुल यादव ,पूनम यादव ,रौशन कुमार , सोनू ठाकुर, विश्वजीत कुमार सहित युवा कांग्रेस के तमाम साथी मौजूद रहे!

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!