किशनगंज : गणतंत्र दिवस आज, तैयारियां पूरी खगड़ा स्टेडियम में डीएम करेंगे झंडोत्तोलन, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

किशनगंज,25जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में 76वें गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास एवं शांति के साथ मनाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य झंडोत्तोलन समारोह खगड़ा स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां जिलाधिकारी विशाल राज प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। समारोह को लेकर स्टेडियम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों, संस्थानों एवं विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। इसके अलावा बीएसएफ, डीएपी, बीएमपी, एसएसबी, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। डीएम परेड का निरीक्षण करने के पश्चात झांकियों का भी अवलोकन करेंगे।
समारोह को लेकर समाहरणालय परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय, सदर थाना सहित अन्य सरकारी कार्यालयों को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। सरकारी एवं निजी संस्थानों में गणतंत्र दिवस को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
सरकारी व निजी संस्थानों में होगा झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया जाएगा। समाहरणालय में जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी संतोष कुमार, एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ गौतम कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी में जिलाधिकारी, सदर सर्किल में सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, महिला थाना में महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम, नगर परिषद में अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उत्पाद कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक तथा आरपीएफ पोस्ट में निरीक्षक एच.के. शर्मा द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं। सभी थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर लगातार गश्त एवं निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।



