किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : गांधी चौक पर यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

किशनगंज,24जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर शनिवार को किशनगंज यातायात थाना की ओर से गांधी चौक पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग करना था।

अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जरा-सी असावधानी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाटक में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और तेज रफ्तार वाहन चलाने के दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया, जिससे लोगों को यातायात नियमों के पालन का महत्व समझाया जा सके।

मौके पर बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों को रोककर यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सुरक्षित वाहन संचालन के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। वहीं, यातायात थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं सतर्क होकर वाहन चलाएं, क्योंकि घर पर आपके अपने लोग आपकी सुरक्षित वापसी का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर ही हम अपने परिवार के साथ सुरक्षित और खुशहाल जीवन जी सकते हैं।

अभियान में सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन सहित यातायात पुलिस के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!