District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : सात निश्चय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश

किशनगंज,24जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में सात निश्चय एवं सात निश्चय–2 सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों एवं लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल (ग्रामीण एवं शहरी), सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण एवं शहरी) योजनाओं पर चर्चा हुई।

सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में 1,250 वार्ड तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 505 वार्ड लक्षित हैं। दोनों वर्षों को मिलाकर कुल 1,755 वार्डों में कार्य किया जाना है। अब तक 13,750 सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित की जा चुकी हैं, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 550 अतिरिक्त लाइटें लगाने का लक्ष्य है, जिससे कुल संख्या 18,800 हो जाएगी।

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (शहरी क्षेत्र) की समीक्षा में नगर परिषद किशनगंज के प्रतिनिधि ने बताया कि नगर निकाय क्षेत्र के 75 वार्डों में 37,828 घर लक्षित हैं, जिनमें से 35,324 घरों में नल-जल की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

जिलाधिकारी ने उपभोक्ता शुल्क वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम विशाल राज ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने तथा उपभोक्ता शुल्क संग्रहण बढ़ाने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए, डीआरसीसी प्रबंधक कुमार नितिन सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!