किशनगंज में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा
पूजा पंडालों और शिक्षण संस्थानों में गूंजे वैदिक मंत्र, बच्चों में दिखा खास उत्साह

किशनगंज,23जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शुक्रवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाई गई। शहर के सभी प्रमुख पूजा पंडालों के साथ-साथ सरकारी एवं निजी विद्यालयों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई।
सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती के चरणों में शीश नवाकर विद्या, बुद्धि और सफलता की कामना की। सुबह से ही पूजा पंडालों में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही।
शहर के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर परिसर, मनोरंजन क्लब, गांधी चौक, लोहारपट्टी शिवशक्ति धाम दुर्गा मंदिर, बालाजी स्कूल सहित अन्य स्थानों पर आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए थे। इन सभी पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में भी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की। शाम के समय पूजा पंडालों में मां सरस्वती के दर्शन के लिए भीड़ जुटी रही। पंडालों के आसपास मेला जैसा माहौल नजर आया। रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
इसके पूर्व गुरुवार को जिले भर में सरस्वती पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चलती रहीं। देर रात तक मां सरस्वती की प्रतिमाओं को पंडालों तक ले जाने का सिलसिला जारी रहा। पूजा को लेकर विशेष रूप से बच्चों और युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। जहां युवा वर्ग भव्य और आकर्षक पंडाल एवं प्रतिमा स्थापना में जुटा रहा, वहीं छोटे बच्चे भी अपने स्तर पर छोटे-बड़े पूजा पंडाल तैयार करने और सजावट में सक्रिय दिखे।
सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को शहर के बाजारों में भी खासा रौनक रही। पूजन सामग्री, फल, फूल, मिठाई और सजावटी वस्तुओं की दुकानों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
कुल मिलाकर, जिले में सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्ण, श्रद्धामय और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।



