अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में जाली लॉटरी माफिया पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, अंतर-राज्यीय सिंडिकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार

2.61 लाख से अधिक जाली लॉटरी कूपन बरामद, करीब 16 लाख रुपये का आंका गया बाजार मूल्य

किशनगंज,23जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
किशनगंज पुलिस ने जाली लॉटरी कारोबार के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए एक संगठित अंतर-राज्यीय लॉटरी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशन में 22 जनवरी की देर रात शहर के कसेरा पट्टी रोड, वार्ड संख्या-05 में सघन छापेमारी कर गिरोह के मास्टरमाइंड मो. नसीम समेत कुल पांच अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 2,61,500 जाली लॉटरी कूपन बरामद किए, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत ₹16,07,500 बताई गई है। इसके अलावा लॉटरी बिक्री से अर्जित ₹23,894 नकद, अवैध कारोबार का पूरा लेखा-जोखा दर्शाने वाली 38 भरी हुई डायरी/रजिस्टर तथा अपराध में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस पूछताछ में मुख्य अभियुक्त ने स्वीकार किया कि यह गिरोह बिहार एवं पश्चिम बंगाल से जाली लॉटरी छपवाकर किशनगंज और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर इसकी आपूर्ति करता था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह जाली लॉटरी कारोबार न केवल आम जनता को आर्थिक रूप से ठगने का जरिया था, बल्कि संगठित अपराध के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित करने का एक बड़ा नेटवर्क बन चुका था।

इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 318(4)/316(2)/336(2)/338/111(2)/61(2) बीएनएस एवं 3/4 लॉटरी अधिनियम, 1993 के तहत किशनगंज थाना कांड संख्या-59/26 (दिनांक 23.01.2026) दर्ज कर विधिसम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अवैध लॉटरी, जुआ एवं संगठित अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और इस तरह के अपराधों के विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहेगा।

बरामदगी

  • 2,61,500 जाली लॉटरी कूपन (अनुमानित मूल्य
  • ₹16,07,500)
  • ₹23,894 नकद
  • 38 डायरी/रजिस्टर (अवैध कारोबार का लेखा-जोखा)
  • 04 मोबाइल फोन

गिरफ्तार अभियुक्त

  • मो. नसीम कसेरा पट्टी, किशनगंज
  • मो. शाकीर आलम उर्फ मुजेबुर रहमान, कसेरा पट्टी, किशनगंज
  • अली खान, मोतीबाग करबला, किशनगंज
  • सूरज कुमार गौड़ उर्फ छोटू, टेउसा वार्ड-15, किशनगंज
  • कृष्णा महतो उर्फ सन्नी कुमार, तेधरिया कुम्हार बस्ती, किशनगंज

छापामारी दल

इस कार्रवाई में एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर गठित टीम में एसडीपीओ-वन गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक धीरज कुमार, अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, पीटीसी उमाशंकर तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

एक अन्य कार्रवाई

इसी क्रम में 22 जनवरी 2026 को किशनगंज थाना कांड संख्या-58/26 के तहत रूईधासा से 500 जाली लॉटरी कूपन जब्त किए गए। इस मामले में अभियुक्त मो. आदिल, गड़ीवाल मोहल्ला, किशनगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!