द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2025-26
तीसरे दिन क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में दिखा जबरदस्त रोमांच

किशनगंज,22जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2025-26 के तीसरे दिन बुधवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन एवं मजबूत टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। बढ़ते रोमांच के बीच दर्शकों को उच्च स्तरीय और प्रतिस्पर्धात्मक खेल देखने को मिला।
कड़े संघर्ष के बाद कई शीर्ष टीमों ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं कुछ क्वार्टरफाइनल मुकाबले अभी शेष हैं, जिनका आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा, जिससे प्रतियोगिता का उत्साह और भी बढ़ गया है।
महिला हैंडबॉल स्पर्धा में पंजाब पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) एवं राजस्थान पुलिस की टीमों ने सुदृढ़ रणनीति और अनुशासित खेल के दम पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस, केरल पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में अपनी दावेदारी मजबूत की।
वहीं पुरुष हैंडबॉल के अब तक खेले गए मुकाबलों में पंजाब पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अगले चरण में स्थान सुनिश्चित किया है।
सभी मुकाबले शांतिपूर्ण वातावरण, निष्पक्ष निर्णयन एवं उच्च खेल भावना के साथ संपन्न कराए गए। खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित अनुशासन, समर्पण और खेल कौशल ने आयोजन की गरिमा को और ऊंचाई प्रदान की है।
प्रतियोगिता अब निर्णायक चरण की ओर अग्रसर है, जहां शेष क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह चरम पर है। आयोजन समिति द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि प्रतियोगिता का समापन गरिमामय, अनुशासित एवं स्मरणीय रूप से संपन्न हो सके।

