सदर अस्पताल किशनगंज में गुणवत्ता सुधार की निरंतर पहल
एनक्वास के तहत नियमित बैठकों से मजबूत हो रही मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएं
किशनगंज,22जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सदर अस्पताल किशनगंज में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) के तहत अस्पताल प्रशासन द्वारा नियमित समीक्षा एवं क्वालिटी सर्कल बैठकों का आयोजन कर इलाज व्यवस्था, साफ-सफाई, मरीजों की सुरक्षा और सेवा प्रक्रियाओं को निर्धारित मानकों के अनुरूप सुदृढ़ किया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को अस्पताल परिसर में एक महत्वपूर्ण क्वालिटी सर्कल बैठक आयोजित की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सदर अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को सुरक्षित, समयबद्ध, पारदर्शी और सम्मानजनक इलाज मिल सके, ताकि उन्हें बेहतर उपचार के लिए बाहर के बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े।
नियमित बैठकों से दिख रहा व्यवस्था में सुधार
एनक्वास को लेकर हो रही लगातार बैठकों का सकारात्मक असर अस्पताल की कार्यप्रणाली पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। विभिन्न विभागों की कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों की कार्यशीलता, संक्रमण नियंत्रण, मरीजों से व्यवहार तथा रिकॉर्ड संधारण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इन बैठकों के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि इलाज के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और हर सेवा गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरे।
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने कहा-एनक्वास औपचारिकता नहीं, जिम्मेदारी है
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने कहा कि एनक्वास केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह सीधे तौर पर मरीजों के हित से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल प्रमाणपत्र प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले। इसके लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ निरंतर सुधार की दिशा में कार्य करना होगा।उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता सुधार की प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी और हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।
एनक्वास से मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ
एनक्वास मानकों के प्रभावी क्रियान्वयन से सदर अस्पताल की सेवाएं और अधिक व्यवस्थित होंगी। मरीजों को साफ-सुथरा वातावरण, समय पर जांच, सही उपचार, बेहतर सुविधाएं और सम्मानजनक व्यवहार मिलेगा। साथ ही अस्पताल की विश्वसनीयता बढ़ेगी और आम जनता का भरोसा और मजबूत होगा।
सिविल सर्जन बोले-गुणवत्ता ही जनता के भरोसे की बुनियाद
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि गुणवत्ता आधारित स्वास्थ्य सेवाएं ही किसी भी अस्पताल की असली पहचान होती हैं। उन्होंने बताया कि एनक्वास के माध्यम से सदर अस्पताल को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है, जिससे जिले के लोगों को अपने ही क्षेत्र में बेहतर इलाज उपलब्ध होगा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर विश्वास और प्रगाढ़ होगा। उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य प्रशासन इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की ओर मजबूत कदम
डीक्यूएसी सुमन सिन्हा ने बताया कि क्वालिटी सर्कल बैठकों के माध्यम से सदर अस्पताल किशनगंज में सुधार की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है। यह पहल न केवल अस्पताल प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि जिले के हजारों मरीजों के लिए राहत और भरोसे का माध्यम भी बन रही है। आने वाले समय में इन प्रयासों से सदर अस्पताल एक गुणवत्तापूर्ण और मरीज-हितैषी स्वास्थ्य संस्थान के रूप में स्थापित होगा।

