किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया

किशनगंज/फारबिसगंज, 19 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत सिमराहा थाना क्षेत्र के खाश हलहलिया अकाल सर साहिब गुरुद्वारा में सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां प्रकाश पर्व भक्ति, श्रद्धा एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर गुरुवाणी और शबद-कीर्तन की मधुर ध्वनियों से गुंजायमान रहा।प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पिछले तीन दिनों से लगातार अखंड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रकाश पर्व के मुख्य एवं अंतिम दिन विशेष दीवान सजाया गया, जहां विभिन्न रागी जत्थों द्वारा शबद-कीर्तन एवं भजन प्रस्तुत किए गए।

कीर्तन के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जीवन, उनके अद्वितीय बलिदान, वीरता एवं मानवता के संदेशों का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कीर्तन सुनकर संगत भाव-विभोर हो उठी और पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला।

इस अवसर पर गुरुद्वारा में गुरु का अटूट लंगर भी आयोजित किया गया, जिसमें जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक पंक्ति में बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया। पटना साहिब धर्म सभा के अध्यक्ष सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा ने स्वयं लंगर में सेवा कर महाप्रसाद तैयार किया।

कार्यक्रम में सुपौल से सूरज सिंह नलुआ, किशनगंज से लवली सिंह तथा पूर्णिया से नवजोत सिंह, दलजीत सिंह, संजीव सिंह, चरंजित सिंह एवं सतविंदर सिंह रागी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा खाश हलहलिया गुरुद्वारा के प्रधान संजय सिंह, नारायण सिंह, बिरेंद्र सिंह, किशन सिंह, सचिदानंद सिंह, प्रमोद सिंह, दिलीप सिंह एवं शंकर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।सामाजिक क्षेत्र से जुड़े डॉ. शिवनारायण यादव, डॉ. संजय यादव एवं पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

अंत में अरदास के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसमें क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की गई। आयोजन को सफल बनाने में गुरुद्वारा समिति, स्थानीय ग्रामीणों एवं सेवादारों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!