द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2025-26 का सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी में भव्य शुभारंभ

किशनगंज,19जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2025-26 का विधिवत शुभारंभ सोमवार को सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी में हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर की बहुप्रतीक्षित खेल प्रतियोगिता का आयोजन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा 19 से 23 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भरत छेत्री तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मंटू घोष रहे। समारोह में वंदन सक्सेना, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी सहित बल के वरिष्ठ अधिकारी, खिलाड़ी, कोच, टीम मैनेजर, तकनीकी अधिकारी, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सशस्त्र सीमा बल के बैंड और खिलाड़ियों के भव्य मार्च पास्ट/परेड से हुई, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड से सलामी ली। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेलों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक दक्षता बढ़ाने, अनुशासन और टीम भावना को अपनाने तथा खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि मंटू घोष ने समय प्रबंधन को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि “नियत समय पर कड़ा अभ्यास, संतुलित पोषण और पर्याप्त विश्राम-यही वह त्रिकोण है, जो खिलाड़ी की क्षमता को शिखर तक पहुंचाता है।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के अपने अनुभव साझा करते हुए तिरंगे के सम्मान के लिए समर्पण और संघर्ष की भावना पर जोर दिया।
समारोह के गौरवपूर्ण क्षण में मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाकर प्रतियोगिता का आधिकारिक आगाज किया गया। उन्होंने उत्तर बंगाल में इतने बड़े आयोजन के सफल आयोजन के लिए महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी एवं उनकी टीम की सराहना की। साथ ही यह भी रेखांकित किया कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में खेलों के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में देशभर के 30 केंद्रीय एवं राज्य पुलिस संगठनों की 80 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में पुरुष व महिला हैंडबॉल तथा पुरुष व महिला बास्केटबॉल की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। प्रथम चरण में पुरुष बास्केटबॉल के 36, महिला बास्केटबॉल के 10, पुरुष हैंडबॉल के 36 तथा महिला हैंडबॉल के 15 लीग मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस बलों के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, आपसी सौहार्द एवं समन्वय को सुदृढ़ करना तथा स्वस्थ और फिट भारत के निर्माण में योगदान देना है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा, चिकित्सा, आवास, परिवहन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एसएसबी द्वारा सुनिश्चित की गई हैं। समारोह के समापन पर सभी टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सशस्त्र सीमा बल के श्वान दस्ते के प्रदर्शन के साथ उद्घाटन कार्यक्रम का समापन हुआ।
प्रतियोगिता के पहले दिन हैंडबॉल लीग के शुरुआती तीन मुकाबलों में राजस्थान पुलिस, मणिपुर पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीमें विजयी रहीं। वहीं बास्केटबॉल लीग के शुरुआती आठ मुकाबलों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), जम्मू-कश्मीर पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, हिमाचल प्रदेश पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, तमिलनाडु पुलिस, उत्तराखंड पुलिस एवं पश्चिम बंगाल पुलिस की टीमों ने जीत दर्ज की।
जैसे-जैसे लीग मुकाबले आगे बढ़ेंगे, प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ेगा। सभी मुकाबले शांतिपूर्ण, अनुशासित और खेल भावना के साथ संपन्न कराए जा रहे हैं। आगामी दिनों में हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल के और भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

