किशनगंज : सबका सम्मान–जीवन आसान’ को प्रभावी बनाने को डीएम–एसपी की संयुक्त समीक्षा बैठक

किशनगंज,18जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार सरकार के सात निश्चय–3 के अंतर्गत सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान–जीवन आसान (Ease of Living)’ को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर रविवार को समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने की।
बैठक में जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत स्तरीय पदाधिकारी तथा सभी थानों के थानाध्यक्ष शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं शुक्रवार को सभी पदाधिकारी अनिवार्य रूप से अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। कार्यालयों में आगंतुकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। साथ ही आगंतुक पंजी एवं शिकायत पंजी का विधिवत संधारण करते हुए सभी शिकायतों का समयबद्ध निष्पादन किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि प्रखंड, पंचायत एवं जिला स्तर पर प्रतिदिन आगंतुकों की संख्या की रिपोर्टिंग अनिवार्य होगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित पदाधिकारी को तत्काल अपने वरीय अधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। यदि कोई पदाधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं, तो उनके स्थान पर अधिकृत पदाधिकारी आमजनों से मिलना सुनिश्चित करेंगे। निर्देशों की अवहेलना या अनधिकृत अनुपस्थिति की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि ‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ योजना का उद्देश्य आमजन के जीवन को सरल एवं सुगम बनाना है। इसके तहत सभी थानों में भी सोमवार एवं शुक्रवार को अनिवार्य उपस्थिति, आगंतुक पंजी का संधारण तथा बैठने व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा आगंतुकों के साथ शालीनता एवं संवेदनशीलता से व्यवहार करने को कहा।
एसपी ने स्पष्ट किया कि थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सहायक थानाध्यक्ष अथवा अधिकृत पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। शिकायतों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या टाल-मटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा, अपर समाहर्ता (आपदा), अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


