सीएम नीतीश की ‘‘समृद्धि यात्रा’’ से विकसित बिहार की परिकल्पना को मिलेगा नया आयाम – उमेश सिंह कुशवाहा
त्रिलोकी नाथ प्रसाद।बिहार जनता दल (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाली माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की ‘‘समृद्धि यात्रा’’ विकास के रोडमैप को धरातल पर उतारने के साथ-साथ विकसित बिहार की परिकल्पना को नया आयाम प्रदान करने वाली सिद्ध होगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जिलावार पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और प्रगति यात्रा के तहत संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ सात निश्चय सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं मूल्यांकन करेंगे। इस क्रम में श्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2005 से 2026 के अंतराल में माननीय मुख्यमंत्री अब तक 15 राज्यव्यापी यात्राएँ कर चुके हैं और 16 जनवरी से उनकी 16वीं प्रदेशव्यापी यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। यात्राओं का यह लंबा क्रम श्री नीतीश कुमार की जनसेवा के प्रति अटूट संकल्प तथा जनता के प्रति उनकी ईमानदार प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सामाजिक न्याय के साथ समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इसी सोच के तहत वे पिछले दो दशकों से निरंतर जनता के हित में कार्य करते आ रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समय-समय पर जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित करना, उनकी समस्याओं को समझना तथा जन आकांक्षाओं के अनुरूप नीतियों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना माननीय मुख्यमंत्री की कार्यशैली का अभिन्न हिस्सा रहा है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा को लेकर प्रदेश की जनता में व्यापक उत्साह देखने को मिल रही हैं। निश्चित रूप से यह यात्रा जनहित को और अधिक सुदृढ़ करने तथा बिहार के विकास को नई गति देने में एक अहम कड़ी साबित होगी।



