अपराधकिशनगंजपश्चिम बंगालपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

चाकुलिया में SIR को लेकर उग्र प्रदर्शन, BDO कार्यालय में तोड़फोड़, पुलिस से झड़प

किशनगंज/चाकुलिया।,15जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) को लेकर शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की तथा सड़क पर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मतदाता सूची के सत्यापन और सुनवाई के नाम पर उन्हें बार-बार नोटिस जारी कर परेशान किया जा रहा था। इसी नाराजगी के चलते भीड़ ने BDO कार्यालय में घुसकर फर्नीचर, दस्तावेजों और अन्य कीमती सामानों को नुकसान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कार्यालय के कई महत्वपूर्ण कागजात भी आग की चपेट में आ गए। उपद्रवियों ने अन्य सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बनाया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान चाकुलिया थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ ने पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

बताया जाता है कि प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही सड़क पर टायर जलाकर मार्ग जाम कर दिया था, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

इस संबंध में किशनगंज के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि चाकुलिया में हुई हिंसा को देखते हुए रामपुर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी ली जा रही है। वहीं सदर थाना पुलिस भी विशेष सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!