प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना से संबंधित जानकारी एवं इसके अंतर्गत फेलोशिप हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने एवं योजना के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आज अपराहन 03:00 बजे बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना तथा IIM बोधगया के द्वारा संयुक्त रूप से एवं सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहयोग से सूचना भवन के प्रथम तल पर अवस्थित संवाद कक्ष में प्रेस एवं मीडिया के साथ “प्रेस मीट” का आयोजन किया गया जिसमे योजना से संबंधित निम्नलिखित जानकारी दी गयी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार सरकार ने राज्य में प्रशासनिक सुधार, क्षमता वर्धन और नवाचार (Innovation) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी “मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना” की शुरुआत की है । दिनांक 09 सितंबर, 2025 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में इस योजना को विधिवत स्वीकृति प्रदान की गई है । यह योजना राज्य सरकार के सुशासन कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ।

योजना के मुख्य बिंदु:
• उद्देश्य: इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य प्रतिभाशाली युवा विषय-विशेषज्ञों को नीति निर्धारण और कार्यान्वयन की प्रक्रिया से जोड़ना है । ये फेलोज सरकारी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्प्रेरक (Catalyst) के रूप में कार्य करेंगे, जिससे बिहार के विकास को नई ऊर्जा और गति प्राप्त होगी ।
• फेलोशिप की अवधि: यह फेलोशिप 02 वर्ष की अवधि के लिए होगी ।
• चयन एवं पदस्थापन: योजना के अंतर्गत कुल 121 फेलोज का चयन किया जाएगा । इन्हें नगर निगम, जिला समाहरणालय, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, सचिवालय के विभिन्न विभागों, विकास आयुक्त कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, उपमुख्यमंत्री कार्यालय तथा मुख्यमंत्री सचिवालय जैसे प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों में संबद्ध किया जाएगा ।
• मानदेय: चयनित फेलोज को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर ₹ 80,000 से ₹ 1,50,000 तक का निश्चित मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा ।
• शैक्षणिक लाभ: फेलोशिप की अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर आई.आई.एम. (IIM) बोधगया द्वारा ‘लोक नीति एवं सुशासन’ (Public Policy and Governance) में Post Graduate का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा ।
क्रियान्वयन:
• बिहार सरकार के तत्वाधान में आईoआईoएमo बोधगया के द्वारा साझेदारी में इस शैक्षणिक कार्यक्रम के योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है ।

• इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी और आई.आई.एम. बोधगया के बीच दिनांक 27 नवंबर, 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं । यह समझौता फिलहाल तीन वर्षों के लिए है, जिसका आपसी सहमति से अवधि विस्तार किया जा सकेगा ।
फेलोशिप पूर्ण होने पर :
• IIM बोधगया द्वारा लोक नीति एवं सुशासन में स्नातकोत्तर प्रमाण-पत्र ।
• बिहार सरकार द्वारा कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा ।
पात्रता :
• प्रबंधन/नीति/विकास/लोक प्रशासन/क्षेत्रीय नियोजन/विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं संबद्ध विषयों में किसी प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री ।
• अभ्यर्थियों के पास CAT/GMAT/GRE/GATE/UGC-NET/CSIR-NET में वैध स्कोर होना आवश्यक है ।
• राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (INI), केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLU) से उपर्युक्त विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री धारक अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर से छूट दी गई है ।
• केवल बिहार के मूल निवासी ही इस योजना के लिए पात्र हैं । आयु सीमा और आरक्षण के संबंध में राज्य सरकार के प्रचलित नियम प्रभावी होंगे ।
अन्य सुविधाएँ :
राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण, योजनाबद्ध प्रशिक्षण तथा IIM बोधगया द्वारा निरंतर मेंटरशिप की सुविधा उपलब्ध होगी ।
साक्षात्कार चक्र एवं अंतिम तिथियाँ :
• चक्र 1: आवेदन की अंतिम तिथि – 17 दिसंबर 2025 | साक्षात्कार – 27 एवं 28 दिसंबर 2025
• चक्र 2: आवेदन की अंतिम तिथि – 31 दिसंबर 2025 | साक्षात्कार – 10 एवं 11 जनवरी 2026
• चक्र 3: आवेदन की अंतिम तिथि – 15 जनवरी 2026 | साक्षात्कार – 24 एवं 25 जनवरी 2026
• चक्र 4: आवेदन की अंतिम तिथि – 31 जनवरी 2026 | साक्षात्कार – 07 एवं 08 फरवरी 2026
अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ
परिणाम की घोषणा मार्च 2026 (प्रथम सप्ताह)
कार्यक्रम का प्रारंभ/ फेलोज का प्रशिक्षण मार्च 2026 (द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह)
फेलोज का कार्यालयों में संबद्धता अप्रैल 2026 से
अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु वेबसाईट
इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट https://iimbg.ac.in/cmfs/ विज़िट कर सकते है | विशेष जानकारी हेतु ई-मेल: cmf@iimbg.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है |
इस अवसर पर IIM बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता सिंह सहाय, सोसाइटी के प्रशासनिक पदाधिकारी श्री राशीद कलीम अंसारी (भाoप्रoसेo), विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सतीश रंजन सिन्हा, सामान्य प्रशासन विभाग की जन-संपर्क पदाधिकारी सुश्री नुपुर झा तथा मिशन सोसाइटी एवं IIM बोधगया के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!