किशनगंज : पुलिया निर्माण में अनियमितता की जांच की मांग कर रहे हैं जदयू नेता हबेबुर रहमान

किशनगंज,13जनवरी(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत कुम्हिया में निर्माणाधीन पुलिया के निर्माण में अनियमितता का गंभीर आरोप सामने आया है। आरोप है कि पुलिया निर्माण में लोकल एवं घटिया किस्म की बालू का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे लगाए गए सूचना पट में भी परियोजना से संबंधित जानकारी आधी-अधूरी दर्ज है। सूचना पट पर न तो स्पष्ट रूप से कार्य प्रारंभ व पूर्ण होने की तिथि सहित अन्य विवरण अंकित नहीं है, जो नियमों का खुला उल्लंघन माना जा रहा है।
मामले की जानकारी मिलने पर जदयू नेता हबीबुर रहमान ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिया के निर्माण में घटिया किस्म की बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो भविष्य में बड़े हादसे का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि दो तरह के बालू को मिक्स करके कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।



वहीं मौके पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अनियमितता की शिकायत करना आसान नहीं है। उनका कहना था कि “बड़े लोगों के खिलाफ बोलने में डर लगता है। मौके पर लोकल बालू के ऊपर दो तरह के बालू का छिड़काव किया गया है जो मौके पर साफ साफ दिखाई दे रहा है। जब मामला उजागर हुआ तो पता चला, लेकिन जो काम चुप चाप हो चुका है अब उसका क्या होगा ? और विभाग क्या कार्रवाई करेगी ये देखने वाली बात होगी। वहीं सम्बंधित विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया गया। किन्तु किसी कारणवश संपर्क नही हो सका। संपर्क होते ही उनका भी पक्ष रखा जाएगा।



