ताजा खबर

बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला से उनके संसद भवन स्थिति कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इस अवसर पर डॉ प्रेम कुमार ने लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला का पुष्पगुच्छ से अभिवादन करने के उपरांत मिथिला चित्रकारी से कढ़ाई किए हुए अंगवस्त्र एवं उनके विधान सभा क्षेत्र गयाजी का सुप्रसिद्ध तिलकुट भेंट किया। इस दौरान डॉ प्रेम कुमार ने बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष के अवसर पर नव निर्वाचित माननीय सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में उद्घाटनकर्त्ता के रूप में शामिल होने के लिए माननीय लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया। माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की। तत्पश्चात डॉ प्रेम कुमार ने राज्य सभा के उपसभापति डॉ हरिवंश नारायण सिंह से भी भेंट की एवं उक्त समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। डॉ हरिवंश ने भी सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान की।उक्त प्रबोधन कार्यक्रम 07 एवं 08 फरवरी 2026 को प्रस्तावित है,जो प्राईड (पार्लियामेंट्री रिसर्च एड ट्रेनिंग इस्टिच्यूट फॉर डेमोक्रेसिज), लोक सभा द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार होंगे एवं उपमुख्यमंत्री गण श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!