पति एवं पत्नी की गला रेतकर हत्या।….

मो. सईद/शेरघाटी थाना को सूचना मिली कि ग्राम चापी में पति एवं पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई ही।प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक करवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी 01 एवं शेरघाटी थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया एवं घटनास्थल को संरक्षित किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया।पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा कांड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी 01 के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। उक्त टिम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान कर इस कांड में संलिप्त मनोज मांझी और रघुनि मांझी को गिरफ्तार किया गया।पकड़ाए दोनों व्यक्ति के पास से घटना में प्रयोग किए गए चाकू एवं खून लगा टीशर्ट तथा एक टांगी बरामद किया गया।आइए सुनते है एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने क्या कहा।


