29वीं राष्ट्रीय युवा उत्सव–2026 चयनित प्रतिभागियों का सम्मान समारोह संपन्न

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/स्थान: कन्सर्ट हॉल, बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर,बिहार ललित कला अकादमी, पटना
29वीं राष्ट्रीय युवा उत्सव–2026 के अंतर्गत बिहार राज्य से चयनित प्रतिभागियों के सम्मान में कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार द्वारा आज कन्सर्ट हॉल, बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर, बिहार ललित कला अकादमी, पटना में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 04:00 बजे माननीय मंत्री, कला एवं संस्कृति विभाग श्री अरुण शंकर प्रसाद के आगमन एवं स्वागत के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में माननीय मंत्री श्री अरुण शंकर प्रसाद ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा,
“आप एक लाख युवाओं में से विशिष्ट हैं, तभी आज यहाँ उपस्थित हैं। आप सभी पूरे कमिटमेंट के साथ राष्ट्रीय मंच पर जाएँ, वहाँ से पुरस्कार जीतकर आइए और बिहार का सिर गर्व से ऊँचा कीजिए। आपका नाम रोशन हो, विभाग का नाम रोशन हो। आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।”
इसके पश्चात सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग श्री प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करना गर्व का विषय है। यह उपलब्धि युवाओं की प्रतिभा, परिश्रम एवं अनुशासन का प्रतिफल है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। दिल्ली जाने वाली प्रतिभागियों में शामिल मेघा रानी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा,
“इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं कला एवं संस्कृति विभाग का हृदय से धन्यवाद देती हूँ और विश्वास दिलाती हूँ कि मैं दिल्ली से जीतकर लौटूँगी।”
कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति विभाग अंतर्गत सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक श्रीमती रूबी एवं विभाग के संयुक्त सचिव श्री महमूद आलम की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने चयनित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह के अंत में विभाग की उप सचिव सुश्री कहकशां द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत समापन अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु रवाना किया।


