पूर्णिया : मीरगंज थाना में पुलिस–पब्लिक मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
एसडीपीओ व एसडीओ ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

पूर्णिया,05जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के आदेशानुसार सोमवार को मीरगंज थाना द्वारा पुलिस–पब्लिक मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास, सौहार्द एवं बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा।
इस अवसर पर धमदाहा अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन पर दोनों पदाधिकारियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पुलिस और जनता के बीच दूरी कम होती है तथा समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है। उन्होंने युवाओं को खेल गतिविधियों से जुड़ने और नशा व अपराध से दूर रहने का संदेश भी दिया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पुलिसकर्मियों एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। पुलिस–पब्लिक मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता को लोगों ने सराहा और भविष्य में ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने की मांग की।



