District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : अवैध ई-रिक्शा (टोटो) पर प्रशासन का शिकंजा

एसडीएम–एसडीपीओ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

किशनगंज,05जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में पश्चिम बंगाल से आने वाले अवैध ई-रिक्शा (टोटो) के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अनिकेत कुमार सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) गौतम कुमार स्वयं सड़क पर उतरकर जांच अभियान में शामिल हुए।

अभियान के दौरान बंगाल नंबर प्लेट वाले कई ई-रिक्शा (टोटो) को जब्त किया गया तथा चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान कुछ चालकों ने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन प्रशासन की तत्परता से कई अवैध टोटो पकड़े गए।

बताया गया कि जिले की सीमा पश्चिम बंगाल से सटी होने के कारण बड़ी संख्या में टोटो बिना वैध दस्तावेजों के बिहार में प्रवेश कर यात्री परिवहन कर रहे हैं। इससे न केवल यातायात जाम की समस्या बढ़ रही है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। प्रशासन को इन वाहनों के अवैध शराब तस्करी में उपयोग की शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं।

एसडीएम अनिकेत कुमार सिंह ने मौके पर स्पष्ट निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल से आने वाले बिना वैध कागजात एवं बिना नंबर प्लेट वाले टोटो को अनिवार्य रूप से जब्त किया जाए। वहीं एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन जांच अभियान चलाया।पकड़े गए कुछ चालकों ने बताया कि वे रोजी-रोटी के लिए पश्चिम बंगाल से आते हैं और इस सख्ती से उन्हें परेशानी हो रही है। हालांकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि अवैध टोटो के कारण आए दिन जाम और हादसे बढ़ रहे थे।

जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन ने सभी टोटो चालकों से वैध दस्तावेजों के साथ ही वाहनों का संचालन करने की अपील की है। सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध वाहनों पर नियंत्रण की दिशा में इस कार्रवाई को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!