प्राथमिक शिक्षकों के वरिष्ठ, संघर्षशील एवं सर्वमान्य नेता श्री बृजनन्दन शर्मा जी का आज दुःखद निधन।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/उन्होंने अपने सुपुत्र, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार के पटना स्थित आवास 15, हार्डिंग रोड पर अंतिम सांस ली।
स्वर्गीय श्री शर्मा का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे दीघा घाट पर किया जाएगा।
विदित हो कि स्वर्गीय बृजनन्दन शर्मा जी जीवनभर प्राथमिक शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई के लिए समर्पित रहे और उन्हें शिक्षकों का सबसे बड़ा नेता माना जाता था। शिक्षक आंदोलन को उन्होंने संगठित स्वरूप प्रदान किया।
उनके पीछे एक सशक्त सामाजिक एवं राजनीतिक विरासत वाला परिवार है। उनके सुपुत्र अरुण कुमार जहानाबाद के पूर्व सांसद रह चुके हैं, जबकि उनके दो पौत्र ऋतुराज कुमार (घोषी) एवं रोमित कुमार (अतरी) वर्तमान में बिहार विधानसभा के विधायक हैं।
उनके निधन से शिक्षक समाज सहित सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे।


