
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – बीजेपी झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार बीसफूटा स्थित जिला कार्यालय में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की गई तय हुआ कि 7 जनवरी को जिला मुख्यालय मेदिनीनगर मे जिला परिषद कार्यालय के सामने मैदान में एकदिवसीय धरना दिया जाएगा और उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार मे नगर निगम चुनाव कराने की मंशा साफ नहीं है सिर्फ लटकाने का प्रयास किया जाता रहा है। उच्च न्यायालय के दबाव में अब जाकर निगम चुनाव की कुछ सुगबुहाट देखने को मिल रही है। भाजपा का स्पष्ट मानना है कि 2018 की तरह दलीय आधार पर इभीएम से जल्द चुनाव कराया जाए। प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव जानबूझकर लगातार देरी की जा रही है जिससे जनहित एवं विकास कार्य ठप हो रहे हैं भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम पर है पार्टी द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन कर सरकार पर जल्द चुनाव कराने का दबाव बनाया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य सरकार की नियत साफ नहीं है आरक्षण रोस्टर, ट्रिपल टेस्ट, वैलेट पेपर, दलगत चुनाव नहीं कराने जैसे तरह-तरह के बहाने ढूंढती रहती है। प्रदेश में सिर्फ लूट खसोट करने के लिए हेमंत सरकार काम कर रही है।बैठक में विधायक डॉ शशि भूषण मेहता वरिष्ठ नेता रामधनी यादव नरेंद्र पांडे दुर्गा जौहरी अजय तिवारी एवं अन्य नेताओं ने भी अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त किए।बैठक का संचालन ज्योति पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय ठाकुर ने किया।
बैठक में विपिन बिहारी सिंह ,परशुराम ओझा ,विजयानंद पाठक ,विभाकर पांडे, अविनाश वर्मा ,पूर्व मेयर अरुण शंकर पूर्व उपमेयर मंगल सिंह, उदय शुक्ला, लवली गुप्ता, शिवकुमार मिश्र ,धर्मेंद्र उपाध्याय ,अरविंद गुप्ता, सोमेश सिंह, विपुल गुप्ता, विश्वजीत पाठक, जितेंद्र तिवारी ,आशीष भारद्वाज, विजय ओझा, ईश्वरी पांडे ,छोटू सिंहा, सरवन गुप्ता, सुनील तिवारी ,अजय सिंह, शशि भूषण पांडे ,राजेश सिंह, आनंद सिंह, रीना किशोर, मधु ,लता सिंह ,पिंकी विश्वकर्मा, प्रिया सिंह ,रेणु देवी, नंदलाल गुप्ता, संजय कुमार ,पिंकू सिंह ,रंजीत चंद्रवंशी, विवेक सहाय, राजेश कुमार, भीष्म चौरसिया, अमलेश चौरसिया ,शुभम प्रसाद, सहित अन्य नेतागण एवं प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।
