किशनगंज : जिला प्रबंधक की अध्यक्षता में बुनियाद संजीवनी सेवा वाहन से जागरूकता अभियान

किशनगंज,03जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बुनियाद संजीवनी सेवा वाहन के माध्यम से किशनगंज प्रखंड अंतर्गत चकला पंचायत एवं भेड़ियाडांगी क्षेत्र में शनिवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रबंधक श्रीमती नूरी बेगम ने की।
इस अभियान का उद्देश्य पात्र लाभुकों को बुनियाद केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं से जोड़ना था। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, परामर्श सेवाओं सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक पात्रता, जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी अवगत कराया गया। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता अभियानों का आयोजन लगातार किया जाता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।



