किशनगंज : 6 वर्षीय ज्येश बने बिहार के कनिष्ठतम फिडे रेटेड अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी

किशनगंज,03जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के ठाकुरबाड़ी रोड निवासी शेखर कुमार साहा एवं सप्तमिता घोष के छह वर्षीय पुत्र ज्येश शेखर साहा ने शतरंज के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कक्षा एक के छात्र ज्येश बिहार के कनिष्ठतम अंतर्राष्ट्रीय फिडे (FIDE) रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज नियामक संस्था फिडे द्वारा उन्हें 1428 की फिडे रेटिंग प्रदान की गई है।
जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह-अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्येश ने हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि अर्जित की। इसके अलावा 1 जनवरी को गुवाहाटी में आयोजित डब्ल्यूएमए अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटेड ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-7 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रभावी परिचय दिया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला शतरंज संघ विशाल राज ने ज्येश को अपने कार्यालय कक्ष में आमंत्रित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने ज्येश के पिता शेखर कुमार साहा, दादाजी शंकर प्रसाद साहा, परिजनों एवं प्रशिक्षकों—चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार तथा सौरभ कुमार—की सराहना की। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का सतत सहयोग और प्रशिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन ही किसी खिलाड़ी की सफलता की मजबूत नींव होता है।
ज्येश की इस उपलब्धि पर संघ के वरीय मुख्य संरक्षक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, संरक्षक त्रिलोक चंद्र जैन, कार्यकारी अध्यक्ष आंची देवी जैन सहित कई पदाधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही डॉक्टर शंभू प्रसाद साहा एवं डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार ने इसे पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया।



