अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

दिघलबैंक में यज्ञ के दौरान मारपीट, चार आरोपी हिरासत में, पुलिस की त्वरित कार्रवाई, क्षेत्र में स्थिति सामान्य

किशनगंज,01जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दिघलबैंक थाना क्षेत्र के दिघलबैंक पुराने मार्केट स्थित मैदान में आयोजित एक यज्ञ के दौरान मारपीट की घटना सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार गुवाबाड़ी निवासी सौकत अली को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने पकड़ लिया था और उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को सुरक्षित रूप से मुक्त कराते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है।

इस संबंध में पीड़ित के परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त चार नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी एवं अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

बताया गया है कि घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना भी मिली है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वर्तमान में क्षेत्र की विधि-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है।

किशनगंज पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया पर असत्य या भ्रामक जानकारी साझा न करें तथा शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!