किशनगंज : सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की हड़ताल समाप्त, सात दिन में कार्रवाई का आश्वासन

किशनगंज,30दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर अस्पताल किशनगंज में पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे सुरक्षा गार्डों की हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चल रहे इस आंदोलन के दौरान मंगलवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब दूसरे जिले से सुरक्षा गार्ड बुलाए जाने की सूचना मिली। इससे नाराज गार्डों ने समानता सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर बी.एन. सिंह का विरोध किया और उन्हें अस्पताल परिसर से बाहर जाने को मजबूर कर दिया।
हंगामे की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष (इंस्पेक्टर) अभिषेक कुमार रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा गार्डों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और शांति बहाल कराई। सुरक्षा गार्डों की मुख्य मांग वेतन वृद्धि को लेकर थी।
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने आंदोलनरत गार्डों को आश्वासन दिया कि सात दिनों के भीतर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सुरक्षा गार्डों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने बताया कि सुरक्षा गार्ड बिना पूर्व सूचना के अचानक हड़ताल पर चले गए थे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पूर्व में संबंधित कंपनी को पत्र भेजा गया था और उसका फॉलोअप भी किया गया था। कंपनी के वरीय अधिकारियों और एरिया इंचार्ज से बातचीत कर सुरक्षा गार्डों की मांगों को शीघ्र पूरा करने को कहा गया है।
वहीं, हड़ताल पर बैठे सुरक्षा गार्ड पप्पू रजक ने आरोप लगाया कि कंपनी के एरिया मैनेजर मनमानी कर रहे थे और कटिहार जिले से अन्य सुरक्षा गार्डों को बुलाया गया था, जिसका उन्होंने विरोध किया। उन्होंने कहा कि कंपनी को मांगें पूरी करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। तय समय सीमा में मांगें पूरी नहीं होने पर पुनः हड़ताल की जाएगी।


