किशनगंज : थोड़ी-सी सावधानी, बचाएगी ठंड से अपनी और अपनों की जिंदगानी
शीतलहर से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की अपील
किशनगंज,30दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन, किशनगंज ने आम नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि थोड़ी-सी सावधानी अपनाकर ठंड से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है।
जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए कई आवश्यक सुझाव जारी किए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में बेघर व्यक्तियों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, जहां कंबल और बिस्तर सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जरूरतमंद लोगों से इन सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की गई है।
अत्यधिक ठंड के दिनों में सामुदायिक स्थलों पर प्रशासन द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था का उपयोग करने तथा खुले में ठंड से बचने की सलाह दी गई है। वहीं पशुपालकों से अपने पशुओं को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए बाड़ों को गर्म रखने की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है। ठंड के कारण पशुओं के बीमार होने की स्थिति में नजदीकी पशु अस्पताल या पशु चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल के चूल्हे और हीटर के उपयोग में विशेष सावधानी बरतने पर जोर दिया है। कमरों को हवादार रखने की हिदायत दी गई है, ताकि जहरीली गैस या धुएं से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। साथ ही नागरिकों से मौसम विभाग, समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन और मोबाइल के माध्यम से मौसम की ताजा जानकारी नियमित रूप से लेते रहने की अपील की गई है।
आपात स्थिति में नागरिक राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के नंबर 0612-2294204 /2294205, टॉल फ्री नंबर 1070, मोबाइल नंबर 7070290170 अथवा हेल्पलाइन 101/112 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे ठंड के मौसम में स्वयं सतर्क रहें और अपने आसपास के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की भी सहायता करें, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके।


