डीजीपीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : प्रोहिबिशन एवं नारकोटिक्स पदार्थ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

नशा मुक्त बिहार के संकल्प को साकार करने की दिशा में अहम पहल

पटना,29दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मद्यनिषेध एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, बिहार तथा उत्पाद विभाग, बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से “प्रोहिबिशन एवं नारकोटिक्स पदार्थ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यशाला में बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सचिव, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार अजय यादव, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक, मद्यनिषेध एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, बिहार अमित कुमार जैन, आयुक्त, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार अंशुल अग्रवाल, उप महानिरीक्षक, मद्यनिषेध एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, बिहार राशिद ज़मान तथा पुलिस अधीक्षक, मद्यनिषेध एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, बिहार आदित्य कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यशाला के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), विशेष कार्य बल, बिहार (STF), मद्यनिषेध एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो तथा उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा NDPS अधिनियम, 1985 के अंतर्गत जांच प्रक्रिया एवं दस्तावेजीकरण, तलाशी, जब्ती एवं गिरफ्तारी की विधि, मादक एवं मनःप्रभावी पदार्थों के सैंपलिंग, प्रमाणीकरण एवं निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जिला स्तर से आए पुलिस एवं उत्पाद अधिकारियों को विस्तृत जानकारी के साथ व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। अधिकारियों ने नशीले पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कानूनी प्रक्रियाओं के सुदृढ़ अनुपालन तथा अंतर-एजेंसी समन्वय पर विशेष जोर दिया।यह कार्यशाला नशा मुक्त बिहार के संकल्प को धरातल पर साकार करने की दिशा में एक सशक्त, सार्थक एवं प्रभावी पहल साबित हुई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!