
नवेंदु मिश्र
अहमदाबाद – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में संस्कार धाम संस्था द्वारा नमोत्सव के कार्यक्रम में कहा कि मोदी जी का जीवन सांस्कृतिक व आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति संकल्पित, राष्ट्र सेवा को समर्पित व जनसेवा के लिए कटिबद्ध रहा है।
अहमदाबाद में ‘संस्कारधाम’ संस्था द्वारा ‘नमोत्सव’ में 150 कलाकारों ने मोदी जी के जीवन संघर्ष व उपलब्धियों को संगीत, साहित्य एवं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे देख मन भावनाओं व असंख्य स्मृतियों से भर गया।
संघ के स्वयंसेवक से लेकर संगठन में विभिन्न दायित्वों, गुजरात के मुख्यमंत्री और अब लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी ने राष्ट्रसेवा के लिए त्याग, समर्पण व निरंतर श्रम के सर्वोच्च मानदंड स्थापित किए हैं।


