राज्य

*बक्सर सहित पूरे बिहार के सभी जिला परिषद की रिक्त जमीनों को विकसित करके, होगा रोजगार का सृजन : दीपक प्रकाश*

*जिला परिसदन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न*

*आमलोगों से प्राप्त शिकायतों पर मंत्री ने पदाधिकारियों से पूछे सवाल*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश का अपने एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के सिलसिले में कल बक्सर आना हुआ। इस क्रम में बक्सर परिसदन में मंत्री दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पटना मुख्यालय से विभागीय संयुक्त सचिव शम्स जावेद अंसारी , जिला के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सबसे पहले जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने जिले में पंचायती राज विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति के संबंध में एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके उपरांत मंत्री दीपक प्रकाश ने पदाधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा कि

* विभाग पूरे बिहार में जिला परिषद की रिक्त जमीनों को विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। इसी सिलसिले में बक्सर जिला परिषद के पास कुल 129.64 एकड़ रिक्त जमीनों को विकसित करके रोजगार का सृजन करने की भी योजना है। विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि जिला परिषद की जमीन व्यापार हेतु दुकान या अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लिए लीज पर दी जाय। साथ ही मॉल निर्माण, आवासीय परिसर निर्माण कार्य हेतु भी इन जमीनों को चिन्हित किया जा सकेगा।

* बक्सर जिला में कुल 136 पंचायत में से 119 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन योजना का क्रियान्वयन हो रहा है। जिनमें से 28 भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है जबकि कुल 81 भवन निर्माणाधीन हैं। एवं 10 भवनों के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मंत्री दीपक प्रकाश ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि समय पर काम पूरा नहीं करने या गुणवत्तापूर्ण काम नहीं करने पर विभाग की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ शेष 17 पंचायतों में जनवरी माह में जमीन चिन्हित कर विभाग को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया।

* उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुसार शेष बचे सोलर लाइट का अधिष्ठान जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर विभाग को सूचित किया जाय।

* मंत्री दीपक प्रकाश ने छठी, पंद्रहवीं वित्त से जुड़ी योजनाओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी जून माह तक इसमें अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

* कन्या विवाह मंडप निर्माण हेतु जिन 39 पंचायतों में भूमि जांच के लिए अंचल पदाधिकारी को पत्र भेज गया है उक्त जांच को यथा शीघ्र पूर्ण होने के लिए आवश्यक समन्वय का निर्देश दिया गया।

* ग्राम कचहरी के संबंध में अपेक्षित प्रशिक्षण नहीं होने पर गम्भीर नाराजगी व्यक्त करते हुए समुचित प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर विजिट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
* विभिन्न योजनाओं से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने की अद्यतन स्थिति काफी असंतोषजनक देखकर उन्होंने आगामी 14 जनवरी तक इस कार्य को पूर्ण करते हुए विभाग को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया।
* साथ ही इस बैठक में ऑडिट आदि की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
* समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री दीपक प्रकाश ने पदभार ग्रहण करने के बाद उन्हें आमलोगों से प्राप्त हुई शिकायतों के आधार पर पदाधिकारियों से स्थिति स्पष्ट करने हेतु सीधे सवाल जवाब किया, साथ ही कमियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा मंत्री दीपक प्रकाश ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए विभाग के पदाधिकारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!