किशनगंज में ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव
किशनगंज,23दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के मद्देनजर स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी विशाल राज के आदेश के अनुसार अब जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित होंगी। यह आदेश प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी कक्षाओं पर लागू होगा। हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित विशेष कक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
विद्यालयों के समय में किया गया यह परिवर्तन 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।


