अवैध तस्करी पर सख्ती: गलगलिया चेकपोस्ट पर 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक विशेष जांच अभियान
किशनगंज,19दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, असम, नागालैंड एवं पश्चिम बंगाल से बिहार आने वाले कोयला, गिट्टी, बालू तथा अन्य ओवरलोडेड वाहनों के संदिग्ध परिवहन और फर्जी जीएसटी बिल/माइनिंग चालान के जरिए हो रही अवैध सप्लाई पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा कदम उठाया है। जिला दंडाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के संयुक्त आदेश से गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर 15 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान कोयला, बालू, गिट्टी के साथ-साथ मवेशी, लकड़ी, बेड मिशाली, ब्राउन शुगर, स्मैक, गांजा, गोल्ड, सिल्वर सहित अन्य अवैध तस्करी की भी सघन जांच होगी। प्रशासन को सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय “एंट्री माफिया” द्वारा खुलेआम तस्करी की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
संयुक्त आदेश के तहत हर दिन रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक अलग-अलग तिथियों में अवर प्रवर्तन निरीक्षक, राज्य कर उपायुक्त, खान निरीक्षक सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जांच के दौरान प्रत्येक वाहन का विवरण पंजी में दर्ज किया जाएगा और प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे तक जांच रिपोर्ट जिला गोपनीय प्रशाखा को सौंपी जाएगी।
अभियान की निगरानी के लिए राज्य कर संयुक्त आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं खनिज विकास पदाधिकारी को निरीक्षी अधिकारी बनाया गया है, जो सप्ताह में दो बार चेकपोस्ट का निरीक्षण कर कार्रवाई की रिपोर्ट समर्पित करेंगे। गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी मद्य निषेध विभाग के बल के साथ समन्वय स्थापित कर जांच कार्य करेंगे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



