District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : चकला पंचायत में जीविका लाइब्रेरी की हुई शुरुआत

छात्रों के लिए किताबें, स्वाध्याय कक्ष व डिजिटल कक्षा की सुविधा

स्थानीय छात्रों के ज्ञानार्जन में पथ प्रदर्शक बनेगा पुस्तकालय : डीपीएम

किशनगंज,16दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर प्रखंड के चकला पंचायत सरकार भवन में जीविका लाइब्रेरी की शुरुआत की गई। इस लाइब्रेरी के शुभारंभ से पंचायत के बच्चों और छात्रों को किताबें, अखबार, पत्रिकाएं, स्वाध्याय कक्ष के साथ-साथ डिजिटल क्लास रूम की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए जीविका डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से जीवन के सपनों को साकार किया जा सकता है। यह जीविका लाइब्रेरी चकला पंचायत के छात्रों के लिए ज्ञानार्जन के मार्ग में पथ प्रदर्शक बनेगी। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होगा।इस अवसर पर सदर प्रखंड के बीडीओ कर्मवीर कुमार ने छात्रों को नियमित रूप से पुस्तकालय आकर स्वाध्याय करने की सलाह दी। उन्होंने डिजिटल माध्यमों के सही उपयोग से पढ़ाई को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया तथा सामूहिक वातावरण में अध्ययन के लाभों से बच्चों को अवगत कराया। साथ ही छात्रों को पाठ्य पुस्तकों के अलावा रुचि अनुसार साहित्य, विभिन्न मैगजीन और अखबार नियमित रूप से पढ़ने की सलाह दी।

कार्यक्रम में बताया गया कि शगुन जीविका संकुल संघ, चकला द्वारा इस पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र का संचालन किया जाएगा। पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों के साथ-साथ टेस्ट बुक, विभिन्न भाषाओं के अखबार और मैगजीन उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा डिजिटल कक्षा की व्यवस्था भी की गई है, जहां छात्र इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ उठा सकेंगे।

पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र के माध्यम से छात्रों को न केवल अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, बल्कि उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार करियर चयन में भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। पुस्तकालय में छात्रों की सुविधा के लिए विद्या दीदी की भी तैनाती की गई है।लाइब्रेरी की शुरुआत से आसपास के बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में जीविकाकर्मी विश्वनाथ, उदय, शगुन संकुल संघ की लीडर दीदी एवं कैडर के साथ-साथ चकला पंचायत के मुखिया तनवीर आलम, उप मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!